नईदिल्लीलीक्स… वेस्टइंडीज की टीम पाक के खिलाफ मैच में मास्क लगाकर खेली। तीसरे टी-2- में टीम इंडिया में होंगे बदलाव। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में।
धूलभरे तूफान से मुल्तान अंधेरे में डूबा
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा वन-डे मुल्तान में खेला गया। पाक टीम की पहली बल्लेबाजी के दौरान 35 में ओवर में धूलभरा तूफान आ गया। इसकी वजह से खेल रोक दिया। पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। खेल दोबारा दो-दो ओवर कर शुरू कर दिया।
धूल से परेशान नजर आए खिलाड़ी
धूल की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलते नजर आए। कोरोना काल के बाद खिलाड़ियों को मास्क में देखकर लोग अचंभित रह गए।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम पहले भी लगा चुकी हैं मास्क
वेस्टइंडीज की टीम 2019 में अफगानिस्तान के साथ एकाना में वायु प्रदूषण के कारण मास्क लगाकर खेल चुकी है। भारत में श्रीलंका की टीम दिल्ली में एक मैच में वायु प्रदूषण के कारण मास्क लगाकर खेली थी।
पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से जीती
बात मैच की करें तो इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 53 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया।
निकोलस ने गेंदबाजी में कर दिखाया कमाल
इस मैच में इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन की गेंदबाजी भी चर्चा का विषय रही, जिन्हों ने 10 ओवर में 48 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं की थी।
भारतीय टी-20 टीम में हो सकते हैं बदलाव
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे चल रही है। इसे देखते हुए तीसरे टी-20 में भारत की टीम में दो तीन बदलवा किए जा सकते हैं। आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले यजुवेंद्र चहल फ्लॉप साबित हुए हैं। ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। साथ ही तेज गेंदबाज आवेश खान पर भी गाज गिर सकती है।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में दी कड़ी चुनौती
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड कड़ा संघर्ष करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के 553 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट पर 473 रन बना लिए हैं।
जो रूट का रूट नहीं रोक पा रहे कीवी
पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार फार्म दिखाते हुए दूसरे टेस्ट में अभी 163 रन बनाकर नाबाद हैं। ओली पोप ने 145 रनों का योगदान दिया था।