आगरालीक्स…सुबह ड्यूटी पर गया फौजी. रात को घर में हो गई 40 लाख की चोरी. बरामदे में सोते रहे परिवारवाले…कमरों के ताले काटकर वारदात को अंजाम
फिरोजाबाद में चोरों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. नगला खंगर थाना क्षेत्र के नगला गुलाल में चोरों ने एक फौजी के घर को निशाना बना डाला. चोर घर के अंदर से 40 लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गए हैं जिसमें कैश और ज्वैलरी सहित अन्य कीमती सामान शामिल हैं. बुधवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबह ही छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी गया था फौजी
नगला गुलाल में ब्रजेश उर्फ बीटू रहते हैं जो कि सेना में तैनात हैं और गुजरात में तैनात हैं. मंगलवार सुबह ब्रजेश छुट्टी समाप्त करके ड्यूटी पर रवाना हो गए थे. लेकिन रात को इनके घर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई. बताया जाता है कि मंगलवार रात को परिवार वाले बरामदे में सो रहे थे. रात में किसी समय चोर छत के रास्ते से घर में घ्ज्ञुसे और कमरों में लटके तालों को काटकर बक्शे, अलमारी में रखे जेवरात और कैश सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर छत के रास्ते ही वहां से भाग निकले. बुधवार सुबह जब फौजी की पत्नी फूलमाला ने कमरा खुला देखा तो चोरी की वारदात का पता चला. परिजनों के अनुसार चोर घर के अंदर से 35 ताले सोने के आभूषण, आठ लाख रूपये कैश और अन्य कीमती सामान सहित करीब 40 लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गए हैं.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.