Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Crime News: Jewelery worth lakhs of rupees stolen from a jeweler’s shop in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सराफ की दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी. दुकान की दीवार को काटकर की चोरी…
आगरा के थाना किरावली अंतर्गत गांव जैंगारा में चोरों ने एक सराफा की दुकान को निशाना बना लिया. दुकान की दीवार काटकर चोर अंदर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
जैंगारा में पूजा ज्वैलर्स नाम की दुकान है. इसक मालिक राहुल वर्मा है. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे. दुकान के पास ही उनका घर है. आज सुबह उनकी मां आशा देवी टहटलने के लिए जा रही थीं कि तभी उन्होंने दुकान की दीवार कटी देखी. इस पर उन्होंने घरवालों को बुलाचया. अंदर देखने पर पता चला कि दुकान के लॉकर टूटे हुए थे और सामान अस्त व्यस्त था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
दुकान स्वामी ने बताया कि चोर करीब 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए हैं. इनमें 15 किलो चांदी और 45 ग्राम सोने के आभूषण हैं.