मथुरालीक्स…मथुरा में सनसनीखेज वारदात. बक्से के अंदर मिली युवक की आधी जली हुई बॉडी. एक दिन पहले महिला का भी मिला था अधजला शव…पुलिस कर रही जांच
मथुरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शुक्रवार को जहां गोवर्धन थाना क्ष्ज्ञेत्र के अडींग नहर पटरी के पास एक महिला का अधजला शव मिला था तो वहीं आज थाना राया के बिचपुरी चौकी क्षेत्र के गांव अहशयेरा में बक्से के अंदर एक युवक की अधजली बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है. 24 घंटे के अंदर महिला और युवक की आधे जले हुए शव मिलने से पुलिस भी सोच में पड़ गई है और दोनों ही घटनाओं की कड़ी जोड़ते हुए इस मामले की जांच कर रही है.
लावारिस बक्से में मिला शव
राया के अलीगढ़ रोड पर एक लावारिस बक्सा पड़ा हुआ था. लोगों ने जब इस बक्से को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची ओर जब बक्सा खोलकर देखा तो उसके अंदर एक युवक का शव था. लाश आधी जली हुई थी. यह देखकर लोगों के पसीने छूट गए. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
24 घंटे पहले युवती का मिला था शव
आज की घटना से 24 घंटे पहले एक युवती का शव भी आधा जला हुआ मिला है. गांवर्धन अडींग नहर की पटरी पर लोगों ने युवती का शव देखा. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. मृतक युवती की पहचान भी नहीं हो सकी.