Saturday , 12 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Crooks looted 8 lakh rupees from Canara bank within 15 minutes in Agra# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Crooks looted 8 lakh rupees from Canara bank within 15 minutes in Agra# agranews

आगरालीक्स…इधर कैश जमा हुआ, उधर बदमाश पहुंच गए बैंक..गोली चलाई और 15 मिनट के अंदर जैकेट में भर ले गए 8 लाख…पुलिस ने कहा—सीसीटीवी में मिले कई अहम सुराग

दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
थाना इरादतनगर के गांव डूडीपुरा स्थित केनरा बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर आठ लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. 15 मिनट के अंदर ही बदमाश बैंक में गोली चलाते हुए घुसे और 8 लाख रुपये जैकेट की जेबों में भरकर बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आईजी ए. सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार सहित पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग मिले हैं और उनकी पहचान कर ली गई है. पांच टीमें गठित की गई हैं.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी

पूरा मामला जानें
बैंक मैनेजर नीरज सिंघल ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार तीन युवक आए. इनमेें से एक युवक जो मास्क लगाया हुआ था वह बाइक पर बाहर ही खड़ा रहा और दो युवक बैंक के अंदर आ गए. उन्होंने अंदर आते ही गोली चला दी और वहां मौजूद दो होमगार्ड रामवीर और राजेश को तमंचे दिखाकर सीधे मैनेजर की केबिन के अंदर ले गए. इसके बाद बदमाशों ने कैशियर अचल सिंह, तीन ग्राहक—पातीराम, ब्रजेश कुमार और महेश के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को उनके साथ ही केबिन में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने कैश लूटा और उसे अपनी जैकेट की जेब के अंदर भरा और गोली चलाते हुए भाग गए.

कैश जमा करने आए थे तीनों ग्राहक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव डूडीपुरा के रहने वाले ब्रजेश कुमार और महेश साढ़े 5 लाख रुपये और पातीराम डेढ़ लाख रुपये कैश जमा कराने कुछ ही देर पहले आए थे. उन्होंने कैश जमा ही कराया था कि तमंचा लेकर बदमाश आ गए और इन दोनों के सात लाख रुपये के अलावा एक लाख रुपये और लूट ले गए.

पुलिस ने कहा—सीसीटीवी से मिले कई अहम सुराग
पुलिस के अनुसार बदमाश धौलपुर राजस्थान के बताए गए हैं. आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने बताया कि सीसीटीवी में कई अहम सुराग मिले हैं. बाइक का नंबर भी मिला है. घटना का खुलासा के लिए पांच ​टीमें गठित की गई हैं. जल्द खुलासा किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से राजस्थान सीमा एक किलोमीटर दूर ही बताई गई है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: MP Ramjilal Suman said- There is a right to protest in democracy but this anarchy… Akhilesh said- This army is all fake, all of them are BJP people…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना की हूंकार के बीच सांसद रामजीलाल सुमन बोेले—लोकतंत्र...

बिगलीक्स

Agra News: Okendra Rana entered Agra’s Garhi Rami in a filmy style] administered oath to the Kshatriyas – they will not vote for SP in the 2027 elections…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गढ़ी रामी में ओकेंद्र राणा ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों...

बिगलीक्स

Agra News: Karni Sena’s announcement in Agra- If an apology is not made by 5 o’clock, we will march to the MP’s house…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना का ऐलान—5 बजे तक माफी नहीं मांगी तो...

टॉप न्यूज़

Agra Traffic: Barricading at many places including MG Road in Agra. People are not being allowed to come to Delhi Gate from Madia Katra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड सहित कई जगह बैरिकेडिंग. मदिया कटरा से दिल्ली...

error: Content is protected !!