आगरालीक्स…(15 June 2021 Agra News) लो जी, यहां तो साइबर क्रिमिनल्स ने एडीजी के नाम से बना ली फर्जी आईडी. पुलिस अधिकारी का फोटो लगाकर करने लगे ये काम
एडीजी आगरा की फर्जी एफबी आईडी बनाई
यूपी पुलिस सहित जनपद की सभी पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं. अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जाता है. पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक अभियान भी चलाया जाता है और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो हर दिन साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम दे देते हैं. आम लोगों को तो छोड़िए, यहां तो साइबर क्रिमिनल्स ने आगरा के एडीजी के नाम से ही फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. इसमे एडीजी साब का फोटो लगा दिया और करने लगे लोगों से पैसों की डिमांड. अपराधियों ने करीब 10 से 12 लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मदद के नाम पर 10 से 12 हजार रुपये मांग डाले. इधर मामला एडीजी कार्यालय तक पहुंच गया. मीडिया को दी गई जानकारी में पीआरओ सुलभ शरण ने बताया कि फोटो लगाकर आईडी बनाई गई है. इसे ब्लॉक करा जा रहा है. जिन लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है, उन लोगों को मैसेज भेजकर उन्हें झांस में नहीं आने के बारे में बता दिया गया है. जिसने भी इस आईडी को बनाया है उसके बारे में पता किया जा रहा है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.