Dairy owner murdered in Agra
आगरा के मऊ रोड पर बुधवार रात को फतेह सिंह उर्फ फत्ते अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ चौधरी डेयरी से अपने घर जा रहे थे। उनके पास एक गाडी रुकी, गाडी से चार युवक निकले और लाठी सरिया से पीटना शुरू कर दिया। खून से लथपथ फतेह सिंह गिर गए तो उनके ऊपर से हमलावरों ने दो बार गाडी निकाली और फतेह सिंह के विरोध पर उसे दर्दनाक मौत देने का ऐलान करते हुए फरार हो गए। मूल रुप से मथुरा के नगला बेर निवासी फतेह सिंह मऊ रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे, वे यहां चौधरी डेयरी चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व उनकी डेयरी के सामने छात्र नेताओं ने जूस वालों की पिटाई लगा दी, उन्होंने इसका विरोध किया तो छात्र नेताओं ने मारपीट कर दी। मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। क्षेत्र में दहशत बनाए रखने के लिए छात्र नेताओं ने घटना को अंजाम दिया है।