आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएमसी, एमकॉम की विषम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू। ( DBRAU, Agra : 15th October last date of Odd semester Exam form filling)
परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक होगी। विलंब शुल्क के साथ 22 अक्तूबर तक विवि फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरी कर लेगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एनईपी के विषम सेमेस्टर की परीक्षा छह पाठ्यक्रमों की होगी। इसमें स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। वहीं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कॉलेज बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर निर्धारित की गयी है। पांच सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 20 अक्तूबर होगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर होगी। डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बैच बनाने के दो दिन के अन्दर शुल्क जमा करना होगा। ऐसा ना करने पर पोर्टल बन्द हो जायेगा। इसके बाद कॉलेजों को विलंब शुल्क देना होगा। इसके बाद ही कॉलेजों के लिए फॉर्म भरने को पोर्टल खोला जाएगा।
28 से भरे जाएंगे एलएलएम के परीक्षा फॉर्म
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने एलएलएम की परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलएम अंतिम वर्ष के सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद फॉर्म पांच अक्तूबर तक भरे जा सकेंगे। कॉलेज विवि की ऑफिशियल वेबसाइट से छात्रों के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने बीएएमएस के परिणाम के बाद आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार बीएएमएस तृतीय वर्ष 2024 का परिणाम जारी किया गया था। इसी परिणाम के लिए आरटीआई ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया करायी जाएगी। इसके लिए साइट 27 सितंबर को खोल दी जाएगी। छात्र आरटीआई के लिए आवेदन छह अक्तूबर तक कर सकेंगे।