आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 90 वें दीक्षा समारोह की दी अनुमति। ( DBRAU, Agra : 90th Convocation on 22nd October 2024)
विश्वविद्यालय का 89 वां दीक्षांत समारोह मार्च में आयोजित किया गया था। अब 90 वें दीक्षांत समारोह के लिए कुलाधिपति कार्यालय से 22 अक्टूबर की तिथि पर मुहर लगाई गई है।
पहली बार सेमेस्टर प्रणाली वाले छात्रों का दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 में स्नातक और 2022 में परास्नातक में नई शिक्षा नीति से सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली लागू की गई। ऐसे में सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा देने वाले स्नातक और परास्नातक के छात्रों का यह पहला दीक्षा समारोह होगा। 152 मेडल हैं, इस बार 120 मेडल दिए जा सकते हैं। दीक्षा समारोह के लिए 22 कमेटियां बनाई गईं हैं। कुलपति प्रो आशु रानी ने बताया कि 22 अक्टूबर को दीक्षा समारोह होगा, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।