DBRAU, Agra : Counselling for PHD registration from Today #Agra
आगरालीक्स…Agra News: आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में आज से पीएचडी काउंसलिंग, आठ केंद्र बनाए गए। पहले दिन 23 विषयों की होगी काउंसलिंग। ( DBRAU, Agra : Counselling for PHD registration from Today)
विवि द्वारा पीएचडी में पंजीकरण के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। 600 शोध निदेशकों की पीएचडी की 1500 सीटों के लिए शुक्रवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है। आठ संस्थानों में सुबह 10 से पांच बजे तक काउंसलिंग होगी। वहीं, शेष 32 विषयों की काउंसलिंग शनिवार को होगी। इसमें अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक की फोटो कॉपी के साथ ही शैक्षिक दस्तावेज और आधार कार्ड लेकर आना है।
ये बनाए गए केंद्र
इंस्टीटयूट आफ बेसिक साइंस, आईईटी, इंस्टीटयूट आफ सोशल साइंस
होम साइंस इंस्टीटयूट
सेठ पदम चंद जैन संस्थान
स्कूल आफ लाइफ साइंस
केएमआइ
दाउदयाल वॉकेशनल संस्थान