DBRAU, Agra: Engineering girl student molested in car by senior, Fir lodge#Agra
आगरालीक्स…(.Agra News, Symbolic Photo)…. आगरा में इंजीनियरिंग छात्रा को उसके सीनियर ने खींचकर कार में जबरदस्ती बिठाया, हाथ पैर बांधकर किया रेप, अर्धनग्न अवस्था में रोड पर फेंका, मुकदमा दर्ज। जानें पुलिस का क्या है कहना। ( DBRAU, Agra: Engineering girl student molested in car by senior, Fir lodge)
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की इंजीनियरिंग की छात्रा ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का कहना है कि वह विवि से इंजीनियरिंग कर रही है, उसका इमीजिएट सीनियर , पिछले साल बीई पूरी कर चुका है।। उसने विवि में कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ संबंध बनाए, आरोप है कि इस छात्रा से भी दोस्ती करने के लिए कहा लेकिन छात्रा ने मना कर दिया। इससे बाद वह उसके पीछे पड़ गया। ( Agra News )
कार में किया रेप
छात्रा का आरोप है कि 10 अगस्त को वह कारगिल चौराहे के पास खड़ी थी, उसी समय सीनियर छात्र कार से वहां आ गया। उसे खींचकर कार में बिठा लिया। कार को कुछ दूरी पर ले गया, कार के शीशे पर उसने पर्दा लगा रखा था। छात्रा के हाथ पैर बांध दिए, इसके बाद छात्रा के साथ रेप किया। विरोध करने पर मारपीट की और अर्धनग्न अवस्था में उसे रोड पर फेंक कर भाग गया। छात्रा की तहरीर पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जम्मू में मिली छात्र की लॉकेशन
इस मामले में थाना सिकंदरा के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा का मीडिया से कहना है कि छात्रा का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सीनियर छात्र की लॉकेशन जम्मू के एक कॉलेज में मिली है, पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है, जिससे सही मामला सामने आ सके।