DBRAU, Agra : Self Finance College association support OMR based
DBRAU, Agra : MSW Admission counselling on 27th & 28th August #Agra
आगरालीक्स …( Agra Education News ) आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कल से। 100 सीटों के लिए 291 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
एमएसडब्ल्यू की 100 सीटों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रनवीर सिंह के अनुसार काउंसलिंग के लिए 291 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को करायी जाएगी। पहले दिन क्रमांक एक से 150 तक को बुलाया गया है। वहीं 28 अगस्त को 151 से 291 क्रमांक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह नौ से चार बजे तक होगी।