Janmashatami 2024 : Shubh Muhurt, Mantra for Pooja, Time & Pooja Vidhi
आगरालीक्स… श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वापर जैसा दुर्लभ संयोग, कान्हा के जन्म के लिए 45 मिनट का शुभ मुहूर्त। आज घर घर जन्मेंगे कान्हा। ( Janmashatami 2024 : Shubh Muhurt, Mantra for Pooja, Time & Pooja Vidhi, Full detail)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वापर की तरह अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि के चंद्र में कान्हा जन्म लेंगे। जन्माष्टमी की तिथि यानी अष्टमी का प्रांरभ सोमवार सुबह 3.39 पर हो चुका है, अष्टमी तिथि का समापन 27 अगस्त की रात 2.19 बजे होगा।
45 मिनट का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष जन्माष्टमी पर सर्वाथ सिदिृ योग बन रहा है। कान्हा के जन्म और पूजा के लिए रात 12 से 12.45 बजे तक शुभ मुहूर्त है। इस साल जन्माष्टमी सुख समृद्धि और मनोवांधित फल देने वाली है।
पूजा विधि
सुबह घर की साफ सफाई और स्नान करने के बाद व्रत रखें, लड्डू गोपाल का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें, उन्हें वस्त्र, मुकुट, पोशाक पहनाएं और मोर पंख और बांसुरी लगाएं। पीले चंदन का तिलक, माखन मिश्री, पंजीरी फल, मिठाई का भोग लगाएं ।
मंत्र का करते रहें जाप
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय