DBRAU, Agra PHD Counselling: 780 candidate appear #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग में 78 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल। दो दिन तक चलने वाली काउंसलिंग में पहले दिन 780 अभ्यर्थी शामिल हुए।
काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन हुआ। शनिवार को काउंसलिंग 33 विषयों में सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय कोर्स वर्क शुरू कराएगा।
विवि में अभी पीएचडी के सत्र 2023-24 की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश परीक्षा में सफल और अन्य योग्य अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार काउंसलिंग के लिए एक हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सभी काउंसलिंग केन्द्र पर 780 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 220 अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। पहले दिन काउंसलिंग में 23 विषयों के सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शनिवार को 33 विषयों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग विवि के खंदारी परिसर और पालीवाल पार्क परिसर में बनाए गए केन्द्रों पर करायी गयी। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 से शाम पांच बजे तक हुई।