आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के छूटी प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा आगरा कॉलेज नोडल केन्द्र पर आज से होगी।
आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रो. सीके गौतम के अनुसार छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे छात्रों की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा नोडल केन्द्र आगरा कॉलेज पर दो से पांच अप्रैल के मध्य विषयवार सम्पन्न कराई जाएंगी। एमए और एमएससी के गणित विषय की परीक्षा दो अप्रैल को, एमए इतिहास एवं समाजशास्त्र विषय की परीक्षा तीन अप्रैल को, बीए सैन्य विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषय की चार अप्रैल और एमए अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र विषय की परीक्षा चार अप्रैल को होगी। एमए हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत और एमएससी वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान विषयों की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के पात्र सभी छात्र अपने दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि पर कॉलेज में उपस्थित हों।
एनईपी के बीएससी के प्रैक्टिकल आज
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय मंगलवार को एनईपी के बीएससी पाठ्यक्रम की प्रयोगात्मक परीक्षा कराएगा। डिपार्टमेंट ऑफ कैमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र कुमार के अनुसार बीएससी प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर में कैमेस्ट्री विषय के प्रयोगात्मक परीक्षा दो अप्रैल को होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा सुबह 10 बजे से होंगी।