आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में संविदा और अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ा। ( DBRAU, Agra : Teacher salary increase)
विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में विधि और कृषि संकाय के संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के भी लिफाफे खोले गए। पदों के सापेक्ष कार्य परिषद ने सभी के चयन पर मुहर लगा दी। विवि के आवासीय संस्थानों में कार्यरत संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का प्रकरण कार्य परिषद में रखा गया। कार्य परिषद ने सभी संविदा शिक्षकों के वेतन में पांच-पांच हजार रुपए वृद्धि पर मुहर लगा दी। इसके बाद जिन संविदा शिक्षकों का वेतन अभी तक 45 हजार था। अब वह 50 हजार होगा। वहीं 35 हजार रुपए वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों को 40 हजार रुपए मिलेंगे। कार्य परिषद ने अतिथि शिक्षकों को पांच सौ रुपए से छह सौ रुपए प्रति लेक्चर देने का भी प्रावधान कर दिया।
अब अतिथि शिक्षकों को 25 के स्थान पर अधिकतम 30 हजार रुपए मिल सकेंगे। कार्य परिषद में विवि के चार शिक्षकों जिनमें से तीन सेवानिवृत्त हैं, के संबंध में विजिलेंस की ओर से मांगी गयी अभियोजन की अनुमति पर बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद कार्य परिषद ने इस मामले में विधिक राय लेने का फैसला लिया। कार्य परिषद को नैक के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही दीक्षांत समारोह के संबंध में भी सूचनाओं से अवगत कराया गया।