Agra News : Aadhar Seva Kendra start from 9th October in Khandari#agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अब खंदारी में आधार सेवा केंद्र इस तिथि से होगा शुरू, अभी सेवा योजन कार्यालय, सांईं की तकिया पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और संशोधन किया जा रहा है। ( Agra News : Aadhar Seva Kendra start from 9th October in Khandari)
आगरा में नौ साल पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआइडीएआई ने संजय प्लेस के कारपोरेट पार्क में आधार सेवा केंद्र खोला था। पांच साल के लिए बिल्डिंग किराए पर ली थी, पांच साल पूरे होने के बाद पिछले महीने संजय प्लेस में आधार सेवा केंद्र बंद हो गया। यूआइडीएआई को पहले बिल्डिंग नहीं मिली, खंदारी में आधार सेवा केंद्र के लिए बिल्डिंग मिल गई है तो उसमें अभी काम चल रहा है। पहले दो अक्टूबर को आधार सेवा केंद्र खंदारी में शुरू होना था अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी का मीडिया से कहना है कि खंदारी में आधार सेवा केंद्र शुरू करने में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा।
सेवायोजन कार्यालय, साईं की तकिया पर बन रहे आधार कार्ड
अभी आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने के लिए अस्थायी व्यवस्था सेवायोजन कार्यालय साईं की तकिया पर की गई है। यहां आठ काउंटर लगाए गए हैं।