DBRAU, Agra : UG 40000 seats vacant#Agra
आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की 40 हजार सीटें खाली। ( DBRAU, Agra : UG 40000 seats vacant)
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा में संबद्ध 550 कालेजों की बीए, बीएससी, बीकाम सहित स्नातक प्रथम वर्ष की 1 .50 लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया मई में शुरू की गई। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण कराने के बाद ही अभ्यर्थी कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, पंजीकरण की संख्या बहुत कम होने पर इसे बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया। इसके बाद भी 80 हजार की वेब पंजीकरण हुए, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है।
अभी 40 हजार सीटें खाली हैं। वेब पंजीकरण कराने वाले 1. 10 लाख छात्रों में से 80 हजार छात्रों ने ही विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और संबद्ध कालेजों में प्रवेश लिया है।