आगरालीक्स…(31 July 2021 Agra News) आगरा में यूथ कांग्रेस की कमान अब दीपक शर्मा के हाथ में. विधानसभा चुनाव से पहले अध्यक्ष बनाकर दी बड़ी जिम्मेदारी
युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया
छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले गांव तोरा निवासी दीपक शर्मा को आगरा शहर का युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दीपक शर्मा पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व कई अहम पदों पर रह चुके हैं. दीपक शर्मा ने छात्र हित में कई सफल और बड़े आंदोलनों में हिस्सा लिया. उन्होंने छात्र हित के मुद्दों को तेजतर्रार तरीके से उठाकर अंजाम तक पहुंचाया. शहर अध्यक्ष बनने के बाद इस युवा के पास शहर में बधाइयों का दौर लग गया.
बधाइयों के साथ जताई उम्मीद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार, एससी विभाग के अध्यक्ष तरुण सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई बिलाल अहमद, प्रदेश सचिव नितिन प्रताप व वरिष्ठ ने शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को दीपक शर्मा मजबूत करेंगे व पार्टी महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. दीपक शर्मा की नियुक्ति 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम रोल निभाएगी.