आगरालीक्स ..आगरा में दीपवाली पर 220 स्थानों पर पटाखा बाजार सजेगा, इसके लिए सत्यापन शुरू हो गया है।
आगरा में दीपावली पर निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें खुलती हैं, इस बार पटाखा बाजार कहां कहां लगेगा, इसके लिए सत्यापन शुरू हो गया है। जिन स्थलों पर पिछले साल पटाखा बाजार लगा था, इस बार भी उन्हीं 220 स्थलों पर बाजार लगाया जाएगा। इसमें से 150 स्थल शहरी क्षेत्र के हैं जबकि 70 स्थल ग्रामीण क्षेत्र में हैं। एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी का मीडिया से कहना है कि हर थाना स्तर पर एसीएम से रिपोर्ट मांगी गई है, सत्यापन के बाद पटाखा बाजार के लिए स्थल निर्धारित किए जाएंगे।
पटाखा बाजार के लिए जारी किए जाएंगे अस्थायी लाइसेंस
पटाखा बाजार के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जिले में पटाखा गोदाम और विक्रेताओं का भी सत्यापन कराया जा रहा है।