आगरालीक्स.. आगरा में 11 अक्टूबर को न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें। यूपी में 19 अक्टूबर से खुल रहे स्कूल, पर आगरा में, यौन अपराध में मुकदमा दर्ज ना करने पर होगी सजा,
आगरा का 11 अक्टूबर का प्रेस रिव्यू
हाथरस प्रकरण से सबक लेते हुए होम मिनिस्ट्री न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी की एडवाइजरी। अपराधों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया तो होगी सजा, दो माह में जांच करनी होगी पूरी। फोरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य जुटाने में किट और अपराधियों के डाटाबेस का इस्तेमाल होगा जरूरी, संज्ञेय अपराधों में जीरो एफआईआर भी दर्ज करनी होगी, 24 घंटे में पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराना होगा। खामी मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई। हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई ने संभाली। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, लोन मोरेटोरियम में और रियायत संभव नहीं। प्रदेश में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों की दो पालियों में संचालित होंगी कक्षाएं, एक दिन में एक कक्षा में अधिकतम 50 फीसदी छात्र ही आएंगे। ईपीएफओ दीपावली तक जारी कर सकता है ब्याज की पहली किस्त। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि भारत की सीमा पर चीन के 60 हजार सैनिक, अमेरिका देगा चीनी खतरे का जवाब। अमेरिकी एनएसए ने कहा कि बातचीत से नहीं बदलेगा चीन का रवैया। पूर्व सैनिकों को 5 फीसद क्षैतिज आरक्षण का तोहफा, डिलीवरी होते ही सर्वर से डिलीट हो जाता है मैसेज, वाटस एप ने कहा। कश्मीर में चार आतंकवादी ढेर, बलरामपुर कांड में रेप की पुष्टि, ट्रेप बिडेन में दूसरी बहस हुई रदृद, वर्चुअल डिबेट से ट्रंप के इन्कार के बाद लिया निर्णय, अमेरिका को नहीं चाहिए लापरवाह राष्ट्रपति, बिडेन ने कहा। दुनिया में 2 9 करोड महिलाएं आधुनिक गुलामी की शिकार, फुस्स हुआ इलेवन पंजाब, सात मैचों में तीसरी बार जीतते जीतते हारी टीम, कोहली के दम पर आरसीबी की विराट जीत। आज दिल्ली और मुंबई में भिडंत, सनराइजर हैदराबाद और राजस्थान रायल्स के बीच मैच।

अमर उजाला चार लाख लोगों की सेहत से खिलवाड, फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी के धूल नियंत्रण न करने से हो रही समस्या, अस्थमा रोगियों को परेशानी।
बालिकाओं के साथ आगरा में सबसे ज्यादा यौन अपराध, नौ महीने में सबसे ज्यादा 160 घटनाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण 75 फीसद तक घटा
दैनिक जागरण डॉक्टर दंपती सहित कोरोना के 65 नए केस, एक मरीज की मौत, 6300 पार आंकडा
एनडी कालेज ने छह अक्टूबर की परीक्षा नौ अक्टूबर को कराई, विवि प्रशासन करा रहा जांच
अनलाक 5 में कक्षा 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद, 10 वीं से 12 वीं तक के स्कूलों में 20 अक्टूबर को निर्णय।

हिंदुस्तान 15 अक्टूबर तक सीवर लाइन डालने के काम के चलते बंद रहेगा जीवनी मंडी वाटरवक्र्स रोड
केवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एत्मादपुर को मान्यता ना मिलने से 66 छात्रों की दो साल से नहीं हुई परीक्षा, परीक्षा कराने के लिए छात्र ने विवि परिसर में आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस ने उसे रोक लिया।
सुबह नहीं मिली ताजमहल की टिकट, वीकएंड पर कम आए पर्यटक
कांजी बडे वाला की मदद को आगे बढे हाथ
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लाग इन करें https://agraleaks.com/