Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Delhi -Agra Railway route affected after rain in Baad, More Than 10 Train affected #agranews
आगरालीक्स.(.News 31st August). आगरा में बारिश से रेलवे ट्रैक सेटल डाउन, दिल्ली से आगरा की तरफ आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें जहां की तहां खडी की गईं, ट्रेन में यात्री परेशान।
आगरा में बारिश के बाद आगरा मथुरा रेलवे ट्रैक पर बाद स्टेशन के पास पुलिया के नीचे की जमीन धंस गई, ट्रैक सेटल डाउन होने पर शाम छह बजे से दिल्ली आगरा रेल यातायात ठप हो गया। दिल्ली की तरफ से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया, मथुरा, छत्ता, कोसी कला, पलवल स्टेशन के साथ ही बीच में भी ट्रेन रोक दी गई हैं। रेलवे ट्रैक बाधित होने से यात्री परेशान हैं।
काम में जुटे रेलवे कर्मचारी
रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। रेलवे ट्रैक के सेटल डाउन होने पर अधिकारी भी पहुंच गए और काम शुरू कर दिया गया है। इससे 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।