Priyanka Chopra posted the photo, Parineeti gave this reaction
एंटरटेनमेंटलीक्स…प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर डाला ऐसा फोटो. उनकी बहन परिणिती बोलीं—यहां फैमिली भी है.
बिकिनी फोटो में नजर आई प्रियंका
मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी ग्लैमरस अंदाज और अपने ग्लैमरस फोटोस से काफी चर्चा में बनी रहती है. फैन्स इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब प्रियंका अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करेंगी और कब वह देखेंगे. हाल ही में प्रियंका ने अपने पति निक के साथ फोटो शेयर की जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया में तहलका मच गया.फोटोज में वो बिकिनी पहने पोज दे रही हैं. वो ब्लैक एंड रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
फोटो देख परिणीती शरमाई,बोली ‘इंस्टाग्राम पर फैमिली है.
प्रियंका ने अपने पती के साथ फोटो शेयर की उसमें प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-Snack 🍴❤️. परिणीति चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा- जीज, मीमी दीदी. क्या चल रहा है यहां, इंस्टाग्राम पर फैमिली है.आखें बंद करके लाइक बटन हिट करने की कोशिश कर रही हूं. परिणीती और प्रियंका की बात करें तो दोनों में ही काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनो बहने है और सिस्टर गोल्स देती है.
इन फिल्मों में नजर आऐंगी प्रियंका
प्रियंका काफी लंबे समय से बॉलीवुड में नजर नहीे आई है. प्रियंका अब अमेरिका वापस आ गई है. वह कुछ समय पहले लंदन में सीरीज की शूटिंग के चलते थीं. उन्होंने शूट से फोटोज भी शेयर की थीं. वहीं प्रियंका के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी. इस फिल्म में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस भी हैं. इससे पहले प्रियंका को द व्हाइट टाइगर और द स्काई इज पिंक में देखा गया था.