आप विधायक सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने पति सोमनाथ भारती पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले में दिल्ली में द्वारिका नोर्थ में 307, 323 and 498A आईपीसी (cruelty by husband or relative) मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमनाथ भारती आगरा में छिपे हुए हैं, इस पर टीम ने आगरा में छापामार कार्रवाई की।
आप के जोन कोआॅर्डीनेटर ने दी सूचना
आगरा में आप के पदाधिकारियों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर आप जोन कोआॅर्डीनेटर बागपत ने आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों को सूचना देकर आगरा पहुंचने के लिए कहा है।
Leave a comment