Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Demand of Agra traders… TN Agarwal got BJP ticket from North assembly seat…#agranews
आगरालीक्स…(14 January 2022 Agra News) आगरा के व्यापारी चाहते हैं उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा इस व्यक्ति को लड़ाए चुनाव…नहीं तो भाजपा के लिए हो जाएगी मुश्किल
भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पहुंचे व्यापारी
शुक्रवार को आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के समर्थन में सैकडों व्यापारी भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय पहुंच गये. मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदेश ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से मुलाकात कर कल एक राष्ट्रीय चैनल पर आई भाजा प्रत्याशियों की लिस्ट में टीएन अग्रवाल का नाम उत्तर विधानसभा से न होने पर रोष जताया गया. उन्होंने कहा कि व्यापारी टीएन अग्रवाल के समर्थन में कुछ भी करने को तैयार हैं. जय पुरसनानी ने बृज क्षेत्र अध्यक्ष से अनुरोध किया कि पूरे आगरा शहर का व्यापारी टीएन अग्रवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है.
टीएन अग्रवाल के समर्थन में आए व्यापारी
उन्होंने कहा कि आगरा व्यापार मंडल ने पहली बार अपने पसंद के व्यापारी नेता को उत्तर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किये जाने कीं मांग की है, जिससे व्यापारियों की आवाज बुलंदी से विधानसभा में उठा सकें. 40 वर्षों से भाजपा संगठन में कार्यरत छात्र जीवन से ही संघ से जुड़े टीएन अग्रवाल को उतर विधान सभा से एक मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएन अग्रवाल अकेले चुनाव नहीं लड़ेंगे, समस्त व्यापारी समाज उनके साथ मिलकर लड़ेगा. यह लड़ाई उनकीं अकेले की नहीं है, समस्त व्यापारियों के समाज और अग्रवाल समाज की है. अगर किसी वजह से उनका टिकट काटा गया तो पुरा अग्रवाल समाज पूरे शहर का व्यापारी आंदोलित हो जायेगा. फिर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को संभालना मुश्किल हो जायेगा. ब्रज क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने आश्वासन दिया कि ब्रज क्षेत्र की लिस्ट में उनका प्रथम स्थान पर नाम है. उनके साथ न्याय होगा. हमारी भी उतर क्षेत्र से पहली पसंद टीएन अग्रवाल हैं.
मुलाकात करने वालों में ताराचंद गोयल, कन्हैया लाल राठौड़, तरूनसिंह, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक मंगवानी, अमित जैन, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, नरेन्द्र बंसल, दिलीप खूबचंदानी.