आगरालीक्स…(8 December 2021 Agra News)आगरा में भगवान टाकीज चौराहा का नाम ‘मौर्य चौक’ रखने की मांग. हाल ही में मेयर ने भगवान टाकीज चौराहा का नाम बदलकर रखा था ये…
कुशवाह समाज ने की मांग
आगरा में कुशवाह समाज भगवान टॉकीज चौराहे पर सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की भव्य व विशाल प्रतिमा लगवाने और भगवान टॉकीज चौराहे का नाम को ‘मौर्य चौक’ किये जाने की मांग की है. कुशवाह युवा मंच के पदाधिकारियों व समाज से जुड़े लोगों ने बुधवार को आगरा के महापौर नवीन जैन के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कुशवाह युवा मंच ने भगवान टॉकीज चौराहे पर कुशवाह,मौर्य, शाक्य, सैनी समाज के महापुरुष सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की भव्य व विशाल प्रतिमा लगाने की मांग की. इसके साथ ही भगवान टॉकीज चौराहे का नाम ‘मौर्य चौक’ करने की मांग भी कुशवाह युवा मंच व कुशवाह,मौर्य, शाक्य, सैनी समाज के लोगों ने की है.

ये लोग रहे मौजूद
कुशवाह युवा मंच के अध्यक्ष मनीष सिंह कुशवाह ने कहा कि अभी हाल ही में देखने को मिला है कि आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा आगरा में विभिन्न चौराहों,पार्को व सड़कों पर विभिन्न समाज की मांग पर उनके महापुरूषों की प्रतिमाएं लगवाई जा रही हैं तथा स्थानों के नाम विभिन्न समाज के महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं, लेकिन कुशवाह समाज के लिये आगरा में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई. इसी क्रम में कुशवाह युवा मंच के अध्यक्ष मनीष सिंह कुशवाह जी ने मेयर के नाम ये ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि आगरा महानगर में बड़ी आबादी में कुशवाह समाज निवास करता है. इस दृष्टि से कुशवाह समाज की मांग है कि भगवान टॉकीज चौराहे पर सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य जी की भव्य व विशाल प्रतिमा आगरा नगर निगम द्वारा लगवाई जाए व भगवान टाकीज चौराहे का नाम ‘मौर्य चौक’किया जाये. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही ऐसा नही किया जाता है तो समस्त कुशवाह ,मौर्य, शाक्य सैनी समाज को अपनी मांगे मनवाने के लिये आगरा शहर में बड़ा आंदोलन चलाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा.
हाल ही में बदला है नाम
बता दें कि हाल ही में भगवान टाकीज का नाम भी बदला गया है. इसका नाम अब महर्षि वाल्मीकि चौक रखा गया है. बीते शुक्रवार को आगरा नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में 19वें अधिवेशन की हुई बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पास हो गया. महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों और कई स्थानों के नाम परिवर्तन के प्रस्तावों पर मुहर लगी.