आगरालीक्स…आगरा में डेंगू और कोरोना फ्री दीपावली मनाएं, एक कॉल पर फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव और सैनेटाइज कराएं। सोफा और घर की डीप क्लीनिंग कराएं
आगरा में डेंगू का प्रकोप है, कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आगरा की एसडी एंड कंपनी द्वारा फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव और सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। कंपनी द्वारा फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर हो जाते हैं खत्म
एसडी एंड कंपनी द्वारा उन दवाओं का इस्तेमाल एंटी लार्वा के लिए किया जा रहा है, जिसका लोगों पर कोई नुकसान नहीं होता है। वहीं, डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर यानी मादा एडीज एजिप्टी को पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। इनके लार्वा भी नहीं पनपते हैं। घर और कार्यालय में हर कोने पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है। साथ ही फागिंग कराई जा रही है।
कोरोना से बचाव के लिए सैनेटाइज
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद त्योहार पर तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में आगरा की एसडी एंड कंपनी द्वारा सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। एसएन मेडिकल कालेज के साथ ही सरकारी कार्यालय और निजी कार्यालयों में सैनेटाइजेशन कराया गया है। कोरोना से बचाव में सैनेटाइजेशन भी जरूरी है।
घर के सोफे की कराएं डीप क्लीनिंग
दीपावली पर घरों की सफाई चल रही है। ऐसे में आगरा की एसडी एंड कंपनी द्वारा सोफे की कराएं डीप क्लीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही फर्श की क्लीनिंग भी करा सकते हैं। डीप क्लीनिंग के बाद सोफे नए लग रहे हैं।
घर की छत पर गार्डन करें विकसित
लोगों के पास समय नहीं हैं, अपने घर की छत पर गार्डन विकसित कर सकते हैं। आगरा की एसडी एंड कंपनी द्वारा छत पर गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। गार्डन आप अपने हिसाब से विकसित करा सकते हैं।