Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Dengue patients found in Agra, health department alert#agranews
आगरालीक्स…(2 September 2021 Agra News) आगरा में डेंगू के मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट. गलियों में कराई जा रही फॉगिंग, सीएमओ खुद निकले स्थिति को देखने
सीएमओ ने किया अछनेरा ब्लॉक के ग्राम ब्यारा निरीक्षण
जनपद आगरा के दो ब्लाक अछनेरा एवं बाह में डेंगू के मरीजों पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव द्वारा अछनेरा ब्लाक के ग्राम ब्यारा का अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ स्वयं जाकर भ्रमण किया गया। अछनेरा ब्लाक के ग्राम ब्यारा में डेंगू का एक मरीज पाये जाने जनपद स्तरीय अधिकारी, अछनेरा के नोडल अधिकारी डा. एसएम तोमर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुलदीप भारद्वाज, चिकित्सा अधीक्षक डा. जितेन्द्र लवानियां ने स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया. साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी रमाकान्त दीक्षित ने मच्छर मारने वाली दवा से फॉगिंग कराई.
कैम्प लगाकर बांटी दवाएं
ब्लॉक बाह के बटेश्वर तथा ग्राम फरेरा में भी नोडल अधिकारी डा. एसके राहुल के साथ चिकित्सा अधीक्षक डा. जितेन्द्र वर्मा ने दोनों गांवों में स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर, दवा का वितरण किया गया और एन्टी लार्वा के अतिरिक्त फिँगिंग भी करायी गयी. ब्लाक फतेहाबाद में चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिंह की देखरेख में ग्राम परौली में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का चिकित्सा परीक्षण कराया गया।
जहां मिले डेंगू के मरीज वहां हो रही ये कार्रवाई
मरीज के सापेक्ष 50 कान्ट्रेक्टस् के रक्त पट्टिकाओं द्वारा अन्य मरीजों का पता लगाना.
मरीज के सापेक्ष 50 घरों का सर्वेक्षण/सोर्स रिडक्शन किया जाना.
उस गांव/क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंम्प लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना.
सीएमओ ने की अपील—सफाई रखें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास सफाई रखें, घरों में कूलर फ्रिज के पास, गमले के नीचे रखी प्लेट, पशु पक्षियों के पानी पीने बर्तन, फ्रिज के पीछे, छतों पर रखे कबाड़, पुराने टायर ऐसी जगहों पर पानी अधिकांशतः भर जाता है उस पानी को साफ कराएं. उनहोंने कहा कि हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि पानी को अधिक दिनों तक इकट्ठा न होने दें.
हर सप्ताह इन जगहों की सफाई अवश्य करें
पानी को न ठहरने दें चाहें तो सप्ताह का एक दिन निश्चित कर लें जैसे रविवार.
बुखार होने पर डाक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें
सरकारी अस्पताल अथवा सीएचसी/पीएचसी में रक्त की जांच करायें.
डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र ही पहनें।
मच्छरों से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी को इस्तेमाल अवश्य करें.