Dense fog alert in five states, accidents at many places including Agra, Taj Mahal not visible, many flights canceled
नईदिल्लीलीक्स…यूपी समेत पांच राज्यों में छाएगा और घना कोहरा। बरतें सावधानी। नोएडा में बस पलटी। एक की मौत। आगरा में भी हादसा, ताजमहल कोहरे में लिपटा।
यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली शामिल

कोहरे का कहर शुरू हो गया है। मंगलवार यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में घने कोहरा छाया रहेगा।

दुष्यंत चौटाले के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
हरियाणा के डिप्टी सीएम के काफिले की कार हिसार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
नोएडा में बस रेलिंग तोडकर गिरी
मंगलवार सुबह नोएडा में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बस रेलिंग को तोड़ती हुई 10 फीट नीचे जा गिरी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई अन्य स्थानों पर हादसे की खबर है।
कई फ्लाइट स्थगित की गईं
कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर दिल्ली से कई उड़ानों को स्थगित कर दिया। कानपुर से भी चार फ्लाइट कैंसिल की गई हैं।
आगरा में स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त, ताजमहल पर पर्यटक निराश

आगरा में एक स्कूली वैन टैंकर में जा घुसी, जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। आगरा में ताजमहल आए पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ताजमहल कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।