Dense fog and cold surprised in Agra, know the weather forecast here…#agranews
आगरालीक्स…(1 February 2022 Agra News) आगरा में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि लोग चौंक गए. ठंड ऐसी लगी कि टोपा भी पहन लिया. इस दिन होगी बारिश….पढ़ें मौसम का अपडेट
दोबारा कोहरा और ठंड ने चौंकाया
आगरा में पिछले एक सप्ताह से निकल रही तेज धूप ने लोगों से ठंड से ऐसी राहत दी कि लोगों ने दिन के समय गर्म कपड़े ही पहनना छोड़ दिया, लेकिन मंगलवार सुबह जब लोग उठे तो मौसम को देखते ही चौंक गए. मंगलवार की सुबह आगरा घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. कोहरा इतना अधिक था कि कुछ दूरी पर दिखाई भी नहीं दे रहा था. मौसम ऐसी भी पलटी मारेगा, ऐसा लोगों ने नहीं सोचा था. जिन लोगों ने तेज धूप को देखकर गर्म कपड़े पहनना छोड़ दिया वो आज ठंड के मारे न सिर्फ कंपकंपाते नजर आए बल्कि गर्म कपड़ों के साथ टोपा भी पहन लिया, जिससे कानों में हवा न पहुंचे. मंगलवार को दिन में 12 बजे तक कोहरे का प्रभाव देखा गया, इसके बाद धूप निकली लेकिन वो सिर्फ महसूस हो रही थी. शाम होते ही फिर से हवाओं से ठंड लगना शुरू हो गई.
तापमान में भी आई कमी
मौसम के इस बदलाव से आगरा के तापमान पर भी फर्क पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान जहां बीते दिनों 25 डिग्री तक पहुंच गया था वो मंगलवार को सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 21.2 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश के बन रहे चांस
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बारिश के चांस बन रहे हैं. 3 और 4 फरवरी को जिले में बारिश हो सकती है. हालांकि इसका तापमान पर कोई ज्यादा असर नहीं होगा बल्कि तापमान बढ़ेगा. लेकिन बारिश होने के दो दिन बाद फिर से अधिकतम तापमान 20 डिग्री से भी नीचे पहुंचने की संभावना है.