आगरालीक्स.. आगरा कें डॉ निशा सिंघल की घर में घुसकर लूटपाट के बाद हत्या करने वाला शुभम पाठक अरेस्ट, पुलिस मुठभेड में शुभम के पैर में लगी गोली, एक बैग बरामद, पुलिस पूछताछ में जुटी।
आगरा के कावेरी कुंज, कमला नगर में प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल अपनी पत्नी 38 साल की डॉ निशा सिंघल, आठ साल की बेटी एमिशा और चार साल के बेटे अदृवय के साथ रहते हैं। शुक्रवार दोपहर 3 30 बजे डॉ अजय सिंघल हास्पिटल गए हुए थे, घर पर डॉ निशा सिंघल और दोनों बेटे थे। घर में टीवी और मोबाइल रीचार्ज करने वाला ट्रांस यमुना कालोनी निवासी शुभम पाठक आया। दोनों बच्चे दूसरे कमरे में थे, मां की चीख सुनकर बच्चे ड्राइंग रूम में पहुंचे, शुभम ने मां की गला रेत कर हत्या कर दी, बच्चों के भी चाकू मारे, इससे वे गिर गए। शाम पांच बजे डॉ अजय सिंघल घर पहुंचे, पत्नी को खून से लथपथ देख होश उड गए, उन्हें लेकर रवि हास्पिटल पहुंचे, वहां म्रत घोषित कर दिया गया।
लूटपाट करने के बाद शुभम हुआ फरार
डॉ निशा सिंघल की हत्या करने के बाद शुभम ने घर में लूटपाट की, इसके बाद घर से चला गया, सीसीटीवी फुटेज में शुभम डॉ निशा सिंघल के घर पर आते हुए और बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस मुठभेड में हत्यारोपी शुभम अरेस्ट
शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस मुठभेड में कालिंदी विहार से हत्यारोपी शुभम पाठक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, उसके पास से एक बैग मिला है, शुभम के पैर में गोली लगी है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।