Didi Cafe will start in 17 cities of UP including Agra, Yogi government’s efforts will soon pay off
आगरालीक्स..आगरा सहित प्रदेश के सभी 17 नगर निगम वाले शहरों में दीदी कैफे शुरू कराने की योजना। योगी सरकार के प्रयास जल्द रंग लाएंगे। पीएम भी कर चुके हैं जिक्र..
स्वयं सहायता समूह संचालित करेंगे
यूपी सरकार प्रदेश के 17 नगर निगम वाले शहरों में दीदी कैफे शुरू कराने जा रही है। दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इसे चलवाया जाएगा।
उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बनी
उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। प्रमुख सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन अमृत अभिजात की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया।
पहले चरण में आगरा, अलीगढ़ भी शामिल
इसमें तय किया गया पहले चरण में आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर और अयोध्या नगर निगम कार्यालयों में इसे शुरू कराया जाए।