Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Disha Meeting on 12th September in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में चल रहे सरकारी प्रोजेक्ट का क्या हाल है, इसकी हकीकत टटोली जाएगी। 12 सितंबर को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा)की बैठक, ( Disha Meeting on 12th September in Agra )
शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के अंतर्गत योजनाओं,कार्यक्रमों की प्रगति, उपलब्धियों आदि की पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की, विद्युत, शिक्षा, कृषि, लोक निर्माण, समाज कल्याण, उद्योग, जल निगम, जलकल, जिला पंचायत राज, ग्रामीण विकास, नगर निगम आदि संबंधित विभागों की समीक्षा कर कृषि, पंचायतराज, जल निगम, विद्युत, बेसिक शिक्षा आदि के प्रेजेंटेशन कमियां मिलने पर संशोधित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।