आगरालीक्स …आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा यमुना डूब क्षेत्र में निर्माण के मामले में सुनवाई फिर टल गई। सत्संग सभा से पक्ष रखने के कोई नहीं पहुंचा, जानें पूरा मामला।
आगरा के पोइया घाट दयालबाग में खेतों में सड़क निर्माण और गेट लगाने पर सिंचाई विभाग ने यमुना डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने के आरोप लगाते हुए राधा स्वामी सत्संग सभा को नोटिस दिया था। प्रशासन ने सड़क निर्माण का काम रूकवा दिया था। इस मामले में राधा स्वामी सत्संग सभा ने एनजीटी और हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की लेकिन हाईकोर्ट में सत्संग सभा की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में सुनवाई टाल दी गई, अब एक सप्ताह में सुनवाई के लिए नई तारीख तय होगी।
एनजीटी ने 30 दिन में निस्तारण के दिए हैं आदेश
इस मामले में एनजीटी में भी याचिका दायर की गई थी। एनजीटी ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि 30 दिन में निस्तारण किया जाए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ शरद गिरी का कहना है कि सत्संग सभा की तरफ से सुनवाई के दौरान कोई पक्ष हाईकोर्ट में नहीं आया इसलिए सुनवाई टल गई। एनजीटी का नया आदेश भी फाइल पर रखने के लिए जमा कर दिया है।