Diwali 2023: This time Diwali is very special. 8 auspicious events are taking place this time on Lakshmi Puja…#agranews
आगरालीक्स…इस बार दिवाली बहुत खास. लक्ष्मी पूजा पर इस बार बन रहे 8 शुभयोग, इनमें पांच राजयोग. ऐसा संयोग सदियों से नहीं बना..जानें शुभ मुहूर्त और अमावस्या तिथि
इस बार दिवाली 12 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. दिवाली इस बार बहुत खास है, इसका कारण है लक्ष्मी पूजा पर बन रहे 8 शुभयोग. इनमें पांच राजयोग हैं. ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा सदियों के बाद हो रहा है कि इतने योगों का संयोग बन रहा है. 12 नवंबर को अमावस्या दोपहर करीब ढाई बजे बाद से शुरू होगी.
ये पांच राज योग बन रहे
लक्ष्मी पूजा पर इस बार गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बनर रहे हैं जो शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति से बनेंगे. गजकेसरी योग सम्मान और लाभ देने वाला माना जाता है तो वहीं हर्ष योग धन लाभ, संपत्ति और प्रतिष्ठा बढ़ाता है. काहल योग स्थिरता और सफलता देता है, उभयचरी योग से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है और दुर्धरा योग शांति और शुभता बढ़ाता है.
ये तीन शुभ योग भी साथ
पांच राजयोग के साथ इस दीपावली पर लक्ष्मी पूजा पर महालक्ष्मी, सौभाग्य और आयुष्मान नाम के तीन शुभ योग भी बन रहे हैं.
पूजा के शुभ मुहूर्त जानें
12 नवंबर को सुबह रूप चौदस रहेगी. दोपहर ढाई बजे के बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी. चूंकि लक्ष्मी पूजन अमावस्या की रात को ही होता है, इस कारण दीपावली की पूजा 12 नवंबर को ही होगी. पूजा के ज्यादातर शुभ मुहूर्त दोपहर तीन बजे से ही रहेंगे. अमावस्या तिथि सोमवार को दोपहर तीन बजे तक रहेगी. इसलिए सोमवार को सोमवती अमावस्या भी मनाई जाएगी.