आगरालीक्स…(15 January 2022 Agra News) आगरा के डीएम ने बढ़ते कोरोना को लेकर जारी किए नये प्रतिबंध…
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर नये प्रतिबंध जारी किए हैं. ये सारे प्रतिबंध चुनावों को लेकर लगाए गए हैं. डीएम ने शहर में जनसभा, रैलियों और जुलूसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश पारित किए हैं. ये ये सभी नियम 22 जनवरी तक लागू रहेंगे
- जनसभा, रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा.
- पार्टी दफ्तरों के बाहर भीड़ इकट्ठी करने पर पाबंदी रहेगी.
- दफ्तरों के अदर महज 100 लोग अही अनुमन्य होंगे.
- उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर
- डिजिटल व वर्चुअल माध्यम से ही किया जाएगा प्रचार
- जनसपंर्क के लिए सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति होगी
- आचार संहिता उल्लंघनकी जांच के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कराई जाएगी वीडियोग्राफी
- हर क्षेत्र में तीन—तीन स्टेटिक टीम लगाई गई हैं.