आगरालीक्स..आगरा के डीएम गांव—गांव जाकर डेंगू से बचाव का सत्यापन करने जा रहे हैं. साफ—सफाई, फॉगिंग लगातार करने के दे रहे निर्देश…कोरोना का अपडेट भी दिया…जानिए
डीएम ने किया कई गांवों का निरीक्षण
आगरा में कोरोना तो पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन बुखार और डेंगू का कहर अभी भी बना हुआ है. बदलता मौसम इसका कारण बताया जा रहा है. बुखार और डेंगू तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. बुखार के कारण तो अभी तक कई लोगों की आगरा में जान भी जा चुकी है. ऐसे में जिले का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से इस पर अपनी नजर रखे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर गांव में जाकर दवाओं का वितरण व लोगों की जांच की जा रही है तो वहीं प्रशासन द्वारा यहां साफ—सफाई और फॉगिंग नियमित होने पर अपनी नजर रखे हुए हैं. मंगलवार को आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बीडीओ, एमओआईसी और ग्राम प्रधान के साथ आज डेंगू से बचाव के दृष्टिगत ब्लाॅक अकोला के ग्राम मलपुरा/खाल/लाड़म गांवों का दौरा किया और यहां आवश्यक व्यवस्थाओं का सत्यापन किया गया. जिलाधिकारी की ओर से बीडीओ को साफ-सफाई,फाॅगिंग कराने/मेडिकल कैम्प/जलभराव के निराकरण के निर्देश दिये गये. डीएम ने ग्राम लाड़म में प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया. प्रधानाध्यापक/अध्यापक उपस्थित थे. अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर किए गये. परिसर में साफ-मिड-डे-मील के वितरण/सफाई व्यवस्था एवं पठन-पाठन की स्थिति संतोषजनक पायी गयी.
कोरोना का अपडेट जारी
आगरा में कोरोना पर लगभग पूरी तरह से नियंत्रण है. आगरा में मंगलवार को भी एक भी कोरोना का केस नहीं मिला हे. प्रशासन द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घन्टे में 4160 लोगों की जांच की गइ्र, जिसमें से एक भी मरीज कोरोना का नहीं मिला है. जिले में अब केवल 3 कोरोना पॉजिटिव हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25765 #Covid19 मरीजों में से 25304 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये, जिले में 458 मरीज इस बीमारी से मौत की चपेट में आ चुके हैं.