अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में कुत्तों का आतंक। कुत्ते सोती हुई तीन माह की बच्ची को खींचकर ले गए नोंचकर मार डाला। एएमयू में छात्र पर हमला। पुलिसकर्मी भी किया घायल। देखें फोटो
स्वर्ण जयंती नगर में बच्ची को खींच ले गए
महानगर में कुत्ते लगातार जानलेवा हमले कर रहे हैं। क्वार्सी क्षेत्र की स्वर्ण जयंती नगर कालोनी के पिछले हिस्से में महाराणा प्रताप एंकलेब के पास एडीए के एलआईजी फ्लैट बने हैं। इन्हीं फ्लैटों में मजदूर पवन कुमार परिवार के साथ रहता है।
कुत्तों ने शादी वाले घर से उठाया बच्ची को
गत दिवस पवन की दो बहनों भूरी व कौशल की शादी थी। रात में फेरे चल रहे थे। परिवार के अधिकांश बच्चे घर के एक हिस्से में सो रहे थे। इन्हीं में पवन के तीन माह पूर्व जन्मे दो जुड़वा बच्चे बेटा प्रिंस व बेटी दीक्षा भी सोये हुए थे। तड़के किसी समय कुत्ते आए और दीक्षा को मुंह में दबाकर खींच ले गए।
कॉलोनी के लोगों ने कुत्तों को भगाया
इसके बाद बाहर ले जाकर उसे नोंचने लगे। कालोनी में टहलने वाले लोगों ने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक बच्ची मर चुकी थी। शोर होने पर परिजन भी आ गए। बाद में परिजनों ने उसे दफन कर दिया।
पुलिस ने देखे सीसीटीवी फुटेज
दोपहर में जानकारी पुलिस को हुई तो इंस्पेक्टर क्वार्सी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी देखे। साथ में लोगों ने घटना की पुष्टि की।
एएमयू में छात्र पर आधादर्जन कुत्तों का हमला
एएमयू में पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी कर रहे खालिद हसन देर रात हॉस्टल के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान दो कुत्तों ने अटैक कर दिया. हालांकि खालिद हसन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन खूंखार कुत्तों ने खालिद पर हमला बोल दिया।
झुंड के झुंड कर रहे हैं हमला
खालिद हसन बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान पांच कुत्ते और आ गए। कुत्तों के हमले से खालिद गिर पड़े। कुत्तों ने नोंच-नोंच कर बुरी तरह से घायल कर दिया। खालिद ने किसी तरह कॉमन हॉल में पहुंचकर जान बचाई।
पुलिसकर्मी को काटकर किया घायल
एसपी सिटी आवास पर कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। शिवराज नामक सिपाही एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ एसपी सिटी के आवास पर पहुंचे। गाड़ी से बाहर निकलते ही एक कुत्ता आया और शिवराज सिंह के पैर को दबोच लिया।
घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
शिवराज के चिल्लाने पर गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मियों ने कुत्ते को डंडे मार-मार कर पैर को छुड़ाया लेकिन उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। शिवराज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।