Sunday , 26 January 2025
Home अलीगढ़ Dog terror in Aligarh: Three-month-old girl dragged to death from married house, student injured in AMU, policeman hospitalized
अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Dog terror in Aligarh: Three-month-old girl dragged to death from married house, student injured in AMU, policeman hospitalized

अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में कुत्तों का आतंक। कुत्ते सोती हुई तीन माह की बच्ची को खींचकर ले गए नोंचकर मार डाला। एएमयू में छात्र पर हमला। पुलिसकर्मी भी किया घायल। देखें फोटो

स्वर्ण जयंती नगर में बच्ची को खींच ले गए

स्वर्ण जयंती में तीन माह की बच्ची को उठा ले जाने वाले कुत्तों में इस कुत्ते को भी कालोनी के लोगों ने चिह्नित किया है।

महानगर में कुत्ते लगातार जानलेवा हमले कर रहे हैं। क्वार्सी क्षेत्र की स्वर्ण जयंती नगर कालोनी के पिछले हिस्से में महाराणा प्रताप एंकलेब के पास एडीए के एलआईजी फ्लैट बने हैं। इन्हीं फ्लैटों में मजदूर पवन कुमार परिवार के साथ रहता है।

कुत्तों ने शादी वाले घर से उठाया बच्ची को

स्वर्णजयंती नगर में हमलावर कुत्तों को इस तरह से भगाया गया।

गत दिवस पवन की दो बहनों भूरी व कौशल की शादी थी। रात में फेरे चल रहे थे। परिवार के अधिकांश बच्चे घर के एक हिस्से में सो रहे थे। इन्हीं में पवन के तीन माह पूर्व जन्मे दो जुड़वा बच्चे बेटा प्रिंस व बेटी दीक्षा भी सोये हुए थे। तड़के किसी समय कुत्ते आए और दीक्षा को मुंह में दबाकर खींच ले गए।

कॉलोनी के लोगों ने कुत्तों को भगाया

अलीगढ़ की स्वर्ण जयंती नगर कॉलोनी में कुत्तों के हमले में मृत बच्ची के शव के साथ घटनास्थल पर मौजूद परिजन।

इसके बाद बाहर ले जाकर उसे नोंचने लगे। कालोनी में टहलने वाले लोगों ने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक बच्ची मर चुकी थी। शोर होने पर परिजन भी आ गए। बाद में परिजनों ने उसे दफन कर दिया।

पुलिस ने देखे सीसीटीवी फुटेज

दोपहर में जानकारी पुलिस को हुई तो इंस्पेक्टर क्वार्सी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी देखे। साथ में लोगों ने घटना की पुष्टि की।

एएमयू में छात्र पर आधादर्जन कुत्तों का हमला

एएमयू कैंपस में कुत्तों के हमले में घायल छात्र खालिद।

एएमयू में पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी कर रहे खालिद हसन देर रात हॉस्टल के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान दो कुत्तों ने अटैक कर दिया. हालांकि खालिद हसन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन खूंखार कुत्तों ने खालिद पर हमला बोल दिया।

झुंड के झुंड कर रहे हैं हमला

खालिद हसन बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान पांच कुत्ते और आ गए। कुत्तों के हमले से खालिद गिर पड़े। कुत्तों ने  नोंच-नोंच कर बुरी तरह से घायल कर दिया। खालिद ने किसी तरह कॉमन हॉल में पहुंचकर जान बचाई।

पुलिसकर्मी को काटकर किया घायल

एसपी सिटी आवास पर कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। शिवराज नामक सिपाही एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ एसपी सिटी के आवास पर पहुंचे। गाड़ी से बाहर निकलते ही एक कुत्ता आया और शिवराज सिंह के पैर को दबोच लिया।

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

शिवराज के चिल्लाने पर गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मियों ने कुत्ते को डंडे मार-मार कर पैर को छुड़ाया लेकिन उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। शिवराज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

agraleaksबिगलीक्स

To Avoid responsibiliy, Youth attaracted towards Live-in-Relationship

प्रयागराजलीक्स…. जिम्मेदारी से बचने के लिए युवा लिव इन रिलेशनशिप की तरफ...

बिगलीक्स

Agra News : 76th Republic Day celebration in Agra, Address all complaint says DM#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में इन​फर्लिटी के मामले तेजी से बढ़ने लगे...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 1.20 Crore  Bandicoot robot to clean mainholes & seweage line in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सीवर लाइन और मैनहोल की सफाई रोबोट...