DPL T 20 Agra : Doctor’s Spartan win by 5 Wicket
आगरालीक्स…..डॉक्टर्स प्रीमियर लीग टी 20 में रविवार को एसकेएस मैदान कुबरेपुर में रोमांचक मैच देखने को मिला। दूधिया रोशनी में खेले गए मैच में मथुरा की टीम डॉक्टर्स स्पार्टन ने दंत चिकित्सकों की टीम डॉक्टर्स वारियर्स को पांच विकेट से हरा दिया।

पहले खेलते हुए डॉक्टर्स वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 148 रन बनाए। डॉ. संदीव फौजदार ने 52 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। डा. शशांक जैन ने 24 और डा. जयंत ने 14 रन बनाए। 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स स्पार्टन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। डा. आदित्य ने तीन रन बनाकर आउट हो गए। डॉ. अमित सिंह के 31 और डॉ. कौशिक भट्टाचार्य के 22 रन की बदौलत 18 वें ओवर में पांच विकेट खोकर डॉक्टर्स स्पार्टन ने मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच डॉ. कौशिक भट्टाचार्य और फाइटर आफ द मैच डॉ. संदीप फौजदार चुने गए। मुख्य अतिथि डॉ. समीर शर्मा,आईएमए आगरा के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. मुकेश गोयल रहे।