आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के छात्र संघ चुनाव में अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे गूंजे, लेकिन सपा छात्र सभा का अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को नामांकन तक नहीं करने दिया, इसे लेकर हंगामा और पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। विवि के खंदारी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए 38 नामांकन हुए हैं। इसमें से छह नामांकन अध्यक्ष पद के हैं, उसमें भी चार प्रत्याशी निर्दलीय हैं।
आगरा के अंबेडकर विवि में 12 नवंबर को छात्र संघ चुनाव होने हैं, इसके लिए सोमवार को नामांकन हुए। विवि के खंदारी परिसर के आईबीएस में नामांकन के लिए दोपहर एक बजे से भीड उमडने लगी। सपा छात्र सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवदीप यादव को आईकार्ड जारी नहीं हुआ था, इसे लेकर हंगामा हुआ। विवि का कहना था कि आईईटी के छात्र नवदीप यादव एमएससी प्रथम सेमेस्टर में फेल है, दूसरे सेमेस्टर में प्रवेश की फीस चार नवंबर को जमा की है, जबकि दो नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इसलिए नवदीप यादव विवि के चुनाव में मतदान और नामांकन नहीं कर सकता है। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ, पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। सपा छात्र सभा के प्रत्याशियों ने अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन आपसी फूट के चलते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो सका।
एबीवीपी से होम साइंस की छात्रा रश्मि दिवाकर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर दीप्ति गोयल और महामंत्री पद पर मोहित सोलंकी सहित अन्य पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
एनएसयूआई से आईईटी के छात्र को मौका
पिछला चुनाव एनएसयूआई से आईर्इ्टी के छात्र क्रष्ण मणि त्रिपाठी ने अध्यक्ष पद का जीता था। इस बार भी आईईटी के छात्र देव आशुतोष विमल को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है, इसके साथ ही अन्य पदों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
बागी बिगाडेंगे गणित
एबीवीपी के सदस्य लाले गौतम और गौरव शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय आवेदन किया है, इसके साथ ही दो और निर्दलीय आवेदन हैं। इनके चुनाव लडने से एबीवीपी का गणित बिगड सकता है।
Leave a comment