Agra News: Famous actor Ashish Vidyarthi visited Taj Mahal with
Dr Deepti Agarwal death case : IMA, Agra demand fair investigation
आगरालीक्स.. आगरा के हाईप्रोफाइल डॉ दीप्ति अग्रवाल मौत मामले में पति डॉ सुमित अग्रवाल के जेल जाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आइएमए ने एसएसपी बबलू कुमार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आगरा में तीन अगस्त को विभव वैली व्यू अपार्टमेंट, विभव नगर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ . दीप्ति फ्लैट में फंदे से लटकी मिली। ह्रदय रोग विशेषज्ञ पति डॉ सुमित अग्रवाल ने सफायर हॉस्पिटल में भर्ती किया। यहां से फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल रेफर कर दिया। 7 अगस्त को फरीदाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में डॉ दीप्ति अग्रवाल के पिता डॉ नरेश मंगला ने आठ अगस्त को पति डॉ सुमित अग्रवाल, ससुर डॉ. एससी अग्रवाल, पति डॉ. जेठ डॉ. अमित, जेठानी तूलिका और सास अनीता के खिलाफ थाना ताजगंज में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार रात को डॉ दीप्ति अग्रवाल के पति ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित अग्रवाल को ताजगंज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। रविवार को आरोपित डॉ सुमित अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आईएमए ने की जांच की मांग
इस मामले में आईएमए आगरा ने एसएसपी बबलू कुमार को पत्र लिखा है, इसमें कहा गया है कि डॉ दीप्ति अग्रवाल की असमय म्रत्यु से चिकित्सक दुखी हैं, यह घटना नहीं होनी चाहिए। इस मामले में डॉ दीप्ति ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड की, उनके पति डॉ सुमित ने सफायर हॉस्पिटल में भर्ती किया, वहां सभी सुविधाएं थी और पुलिस को भी सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइडल हैंगिंग आया है, इस मामले में निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।