Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Dr Mittal leads IMA to rainy 5 Wicket victory over Builders
आगरा के खेलगांव में बारिश के बीच आईएमए के डॉक्टर और शहर के बिल्डर्स के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ. डॉ अलोक मित्तल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बिल्डर्स की टीम ने आलोक सिंह के 23 और सुमित विभव के 22 रन से 16 ओवर में 84 रन बनाए. डा आलोक मित्तल और राजीव पचौरी की बेहतरीन पारी से आईएमए ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. में डा अशोक शर्मा, डॉ तपन शर्मा डॉ मुकेश गोयाल डॉ सौरभ शर्मा डॉ हिमांशु डॉ विवेकानंद डॉ अनुराग टंडन डॉ विक्रम अगरवाल डॉ गौरव महेश, संतोष कटारा के के गौतम अनुपम अगरवाल आदि शामिल रहे.