Monday , 3 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Dr Umakant Gupta, Agra Kidnap case update: Police recover car in Dholpur #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Dr Umakant Gupta, Agra Kidnap case update: Police recover car in Dholpur #agranews

आगरालीक्स..(Agra News 14th July). आगरा के डॉ उमाकांत गुप्ता के अपहरण का मुकदमा दर्ज, डॉक्टर की कार धौलपुर में मिली, चंबल में कांबिंग कर रही दो राज्यों की पुलिस।

आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी स्थित विद्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ उमाकांत गुप्ता मंगलवार शाम 7 30 बजे फोन आने के बाद घर से निकले, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। इस मामले में थाना एत्माउददौला में डॉ उमाकांत गुप्ता की पत्नी डॉ विद्यागुप्ता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

निहालगंज, धौलपुर में मिली डॉक्टर उमाकांत गुप्ता की कार
मंगलवार रात को डॉ विद्या गुप्ता के साथ आईएमए का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी मुनिराज जी से मिला। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई, डॉ उमाकांत गुप्ता की अंतिम लॉकेशन सैंया में मिली थी, इसके बाद राजस्थान का बार्डर लग जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निहालगंज, धौलपुर में पुलिस चैकिंग में नीले रंग की बुलेनो कार को रोक लिया। संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई। पुलिस कार को निहालगंज थाने में कार खडी करा दी है, कार सवार से पूछताछ के बाद पुलिस कांबिंग कर रही है।

चंबल में कांबिंग कर रही यूपी और राजस्थान पुलिस
आगरा के डॉ उमाकांत गुप्ता के अपहरण होने पर यूपी के साथ ही राजस्थान की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। यूपी और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम चंबल में ​कांबिंग कर रही है, पुलिस की टीम डॉ उमाकांत गुप्ता को सकुशल वापस लाने के प्रयास में जुटी हुई है।

आईएमए के पदाधिकारी से पुलिस अधिकारी संपर्क में
डॉ उमाकांत गुप्ता के अपहरण के बाद आईएमए के पदाधिकारी पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। डॉ उमाकांत गुप्ता की सकुशल वापसी के लिए पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, उनकी पत्नी डॉ विद्या गुप्ता सहित उनके परिवार के लोग भी चिंतित हैं।

अक्टूबर 2017 में आगरा से बदमाशों ने किडनैप किए थे डॉ निखिल बंसल
इससे पहले अक्टूबर 2017 में बदमाशों ने सदर क्षेत्र के बुंदूकटरा से घर जाते समय किडनैप कर लिया था। बदमाश चंबल के बीहड में ले गए थे, चर्चा थी कि 20 लाख रुपये फिरौती लेने के बाद बदमाशों ने बीहड से डॉ निखिल बंसल को छोडा था।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

यूपी न्यूज

UP News: UP youth marries foreign fashion designer after love…#upnews

यूपीलीक्स…फ्री फायर गेम खेलते—खेलते यूपी के लड़के को अमेरिकन फैशन डिजाइनर से...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...