Drizzling rain brought the real ‘Savan’ in Agra. Now even the fans are giving cool air…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रिमझिम बारिश लाई असली ‘सावन’. अब तो पंखे भी दे रहे ठंडी हवा…जानें आज का तापमान…
आगरा में दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश् ने मौसम तो सुहाना कर ही दिया है साथ ही उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. बारिश के कारण मौसम ठंडा हुआ है तो वहीं पंखों की हवा भी अब अच्छी लग रही है. कूलर और एसी चलाने और कमरे को अधिक ठंडा रखने से लोग परहेज कर रहे हैं.
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े 8 बजे से आज सुबह साढ़े 8 बजे तक आगरा में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है. आगरा में अभी तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 09/08/24) 30.4
Departure from Normal(oC) -2.3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 09/08/24) 25.1
Departure from Normal(oC) 0.1
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 25