आगरालीक्स …आंबेडकर विवि प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है, जिन डिग्री कॉलेजों ने बकाया परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है उनके प्रवेश पत्र रोक दिए गए हैं।
आगरा के आंबेडकर विवि से संबदृध डिग्री कॉलेजों में 12 जुलाई से मुख्य परीक्षा शुरू हो रही हैं। अभी तक छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। विवि प्रशासन ने सोमवार रात को आदेश जारी किए हैं, कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने विवि के स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की 2023 की परीक्षाओं के लिए जिन डिग्री कॉलेजों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, उन कॉलेजों के छात्रों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
16 अगस्त तक चलेंगी परीक्षाएं
विवि की मुख्य परीक्षाएं 12 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेंगी। ऐसे कॉलेजों की संख्या अधिक है जिन्होंने बकाया परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। इन कॉलेजों के छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।