आगरालीक्स…(25 May 2021 Agra) आगरा में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले जयपुरिया गैंग के सरगना की दोनों बेटियां भी अरेस्ट. अवैध कारोबार में थी शामिल
7 करोड़ की दवाएं की थी जब्त
आगरा में करीब पांच माह पहले पकड़े गए नशील दवाओं का अवैध कारोबार करने जयपुरिया गैंग का पर्दाफाश पुलिस कर रही है. पुलिस अब तक इस मामले में 8 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. मंगलवार को पुलिस ने गैंग के सरगना की दोनों बेटियों को भी अरेस्ट किया है जो कि पिता द्वारा किए जा रहे अवैध कारोबार में शामिल थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार औषधि विभाग और पुलिस ने बीते साल 19 से 21 दिसंबर तक नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले जयपुरिया गैंग के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस गैंग का सरगना बल्केश्वर का रहने वाला पंकज गुप्ता था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सरगना के बेटे अमन गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, गोदाम में पार्टनर किशन अग्रवाल समेत 7 लोगों को अरेस्ट किया था. पुलिस ने यहां से 7 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त की थी. इस मामले में दो मुकदमे थाना कमला नगर में दर्ज हुए जिनमें 17 आरोपी थे. पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी और इस साल 14 फरवरी को सरगना पंकज गुप्ता उर्फ चंद्राकंत को भी अरेस्ट कर लिया.
दोनों बेटियां हुईं अरेस्ट
इस मामले में सरगना की पत्नी रीता, बेटी आकांक्षा और श्रुति के अलावा अनिल करीरा, सरदार हरप्रीत और प्रीतम समेत अन्य आरोपी फरार थे. इंस्पेक्टर कमला नगर मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मंगलवार को सरगना की दोनों बेटियों आकांक्षा और श्रुति को अरेस्ट कर लिया गया है. ये दोनों अपने पिता के अवैध कारोबार में शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा बीडीएस है और श्रुति 12वीं कर चुकी है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.