आगरालीक्स…हिन्दुस्तान कॉलेज, मथुरा को मिली नैक की ए प्लस ग्रेड. स्टूडेंट्स को उच्च कोटि की शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के प्रयास पर मिली ये सफलता
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का स्वायत्त संस्थान द्वारा की गई मूल्यांकन प्रक्रिया में शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान काॅलेज आफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, फरह, मथुरा को नैक की ए प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है.
इस अवसर पर शारदा ग्रुप के वाइस-चेयरमैन वाईके गुप्ता एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वीके शर्मा ने नैक की ए प्लस ग्रेड मिलने पर संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह ग्रेड सस्ंथान के कई वर्षों के सफल सामूहिक प्रयास का परिणाम है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की ग्रेडिंग के लिए प्रयासरत था, जिसे संस्थान ने ईमानदारी के साथ पूरा किया.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की ग्रेडिंग उन्हीं काॅलेजों/विश्वविद्यालयों की दी जाती है जहाँ छात्र-छात्राओं में उच्च कोटि के पठन-पाठन और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने हेतु शैक्षणिक एवं वातावरण को प्रोत्साहित किया जाता है. इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण एवं कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी.