Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Education News : NCERT Books of 7th Standard cost Rs 700, Convent school bag cost Rs 8000 #agra
आगरालीक्स …( Agra Education News ) ..आगरा में कान्वेंट और मिशनरी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा सात की किताबें 900 रुपये, कान्वेंट में किताबें 8000 से अधिक। ऐसा क्यों।
कान्वेंट, मिशनरी स्कूलों के साथ ही परिषदीय स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कक्षा शुरू होने से पहले स्कूलों ने बुक सेलरों से जमकर कमीशनखोरी की। बुक सेलर ने स्कूलों को कमीशन देने के बाद अपना प्रोफिट निकाला और किताब कॉपी सहित बैग के रेट निर्धारित कर दिए। इससे किताब कॉपी की कीमत कई गुना बढ़ गई है, महंगाई में लोगों का पसीना टपक रहा है अब बच्चों के स्कूल बैग और फीस ने होश उड़ा दिए हैं।
कोई जवाब देने वाला नहीं
कान्वेंट स्कूलों में एनसीईआरटी की बुक से पढ़ाई होनी चाहिए लेकिन स्कूल संचालक यह मान नहीं रहे हैं। इसके चलते किताब कॉपी और बैग के रेट बढ़ गए हैं। कक्षा सात की किताबों का केंद्रीय विद्यालय का सेट 900 रुपये का है इसमें सभी एनसीईआरटी की किताबें हैं जबकि निजी कान्वेंट स्कूलों का कक्षा सात का सेट 7000 से 8000 रुपये तक का है। इस पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।