आगरालीक्स ….पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस की भीषण भिड़त, दो बसों की टक्कर में आठ की मौत। 12 से ज्यादा घायल।
उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सोमवार सुबह लोनी कटरा के नरेंद्रपुर मदरसा गांव खड़ी बस में पीछे से आई दूसरी बस ने टक्कर मार दी, बस सीतामढ़ी बिहार से नई दिली जा रही थी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी। इसमें से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है।
चार की हुई पहचान
हादसे में आठ की मौत हुई है। इसमूें से समस्तीपुर बिहार निवासी ओम प्रकाश राय 33 वर्ष, शिव धारी उम्र 42 साल, चितनारायण 75 और कमलेश कुमार 23 साल निवासी थाना पिपरी सीतामढ़ी के रूप में हुई है।