Eight Sharavan Monday in 2023
आगरालीक्स…नए साल पर 2023 में इस बार हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू होगा। श्रावण के सोमवार भी इस बार चार नहीं पूरे आठ होंगे। जानें क्यों

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक 22 मार्च से विक्रम संवत् 2080 का शुरुआत हो रही है। इस बार नवसंवत् का नाम नल रहेगा। इस बार 2023 में चैत्र नवरात्र का प्रारंभ 22 मार्च से ही होगा। वर्ष 2023 में इस बार अधिक मास भी पड़ रहा है।
श्रावण मास में पड़ रहा है अधिक मास
आप जानते हैं कि हर तीसरे वर्ष एक माह अधिक यानी कि अधिक मास पड़ता है जो इस बार श्रावण मास में अधिक मास के रूप में पड़ेगा श्रावण मास इस वर्ष 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023 तक श्रावण मास चलेगा जिसका कृष्ण पक्ष 17 जुलाई तक रहेगा।
श्रावण का शुक्ल पक्ष 18 जुलाई से
इसके बाद श्रावण का अधिक मास आरंभ हो जाएगा जो 15 अगस्त मंगलवार तक रहेगा इसके बाद 16 अगस्त से 30 अगस्त तक श्रावण का शुक्ल पक्ष रहेगा। इस तरह सावन में कुल 8 शुभ व्रत के सोमवारो का शुभ संयोग बनेगा और चार एकादशी व्रत इस दौरान आएंगे